Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सड़क हादसों पर जीरो टॉलरेंस : सुरक्षा मानकों पर नहीं होगा कोई समझौता: डीसी

जेई-एसडीओ को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल में सोमवार को सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए डीसी प्रीति व एसपी आस्था मोदी।-हप्र
Advertisement
कैथल, 26 मई (हप्र)

डीसी प्रीति ने सोमवार को सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि सड़क हादसे में किसी व्यक्ति की मौत होती है और उसकी वजह किसी विभाग की लापरवाही पाई जाती है, तो उस विभाग की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने वर्ष 2025 में अब तक हुए हादसों की दो घंटे से अधिक समय तक गहन समीक्षा की और स्पष्ट कहा कि लोगों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Advertisement

डीसी ने तितरम-देवबन रोड की मरम्मत में लापरवाही बरतने पर संबंधित एसडीओ और जेई को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, नगर निकाय और मार्केटिंग बोर्ड को आदेश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि सभी सड़कों पर सुरक्षा मानकों का पालन हो। सड़क किनारे अवैध ढाबों और पार्किंग पर सख्त कार्रवाई हो तथा मुख्य चौकों पर बसों का ठहराव रोका जाए। रोडवेज जीएम को निर्देश दिए गए कि बसें निर्धारित स्थानों पर ही सवारियों को चढ़ाएं और उतारें।

डीसी ने पुलिस विभाग से कहा कि मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइविंग, ट्रिपलिंग और नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने जैसे नियम उल्लंघनों पर सख्त चालानिंग की जाए। साथ ही, सड़क निर्माण से जुड़े सभी विभाग यह प्रमाण पत्र दें कि उनके अधीन सभी सड़कों पर सुरक्षा मानक पूर्ण हैं। प्रत्येक सड़क पर स्पष्ट साइन बोर्ड और साफ-सुथरी बर्म अनिवार्य रूप से होनी चाहिए।

बैठक में ओवरलोडिड तूड़ी से भरे ट्रैक्टरों पर शिकंजा कसने, सड़कों पर रेती-बजरी फैलाने वालों पर कार्रवाई, वेंडिंग जोन विकसित करने और स्कूल बसों की जांच जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। डीसी ने निर्देश दिए कि सभी निजी व प्ले स्कूल जून माह में अपनी बसों की तकनीकी खामियों को दुरुस्त करें।

बैठक में एडीसी दीपक करवा, आरटीए गिरीश चावला, एसडीएम प्रमेश कुमार, अजय हुड्डा, डीएसपी सुशील प्रकाश, रोडवेज जीएम कमलजीत सिंह, रेडक्रॉस सचिव रामजी लाल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

एसपी ने चिन्हित किए हादसों के संवेदनशील पॉइंट्स

एसपी आस्था मोदी ने वर्ष 2025 में हुए सड़क हादसों की समीक्षा करते हुए बताया कि कैथल-गुहला, पाई-पूंडरी, असंध और ढांड रोड सहित कई मार्गों पर मौतें हुई हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन संवेदनशील स्थानों की पहचान कर सुधारात्मक उपाय करें। एसपी ने शहर में हेलमेट न पहनने से हो रही मौतों पर विशेष अभियान चलाने की आवश्यकता जताई।

Advertisement
×