युवा नशे से दूर रह अपनी ऊर्जा सही कार्यों में लगाएं : कंवरपाल गुर्जर
जगाधरी/छछरौली, 19 अप्रैल (हप्र /निस)
नशे के खिलाफ चल रही हरियाणा सरकार की साइक्लोथाॅन यात्रा का शनिवार को जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करने पर पूर्व मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने स्वागत किया। नशे से मुक्ति का आह्वान करते हुए खुद भी साइकिल चलाकर नशा मुक्ति का संदेश दिया। साइक्लोथॉन 2.0 का कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी अग्रसेन चौक स्थित एंबिएंस मॉल व छछरौली पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस व गांव गनौली स्थित सरकारी विद्यालय में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहते हुए जीवन में अपनी ऊर्जा को सही कार्यों में लगाना चाहिए।पूर्व मंत्री गुर्जर ने साइकिल यात्रा में शामिल साइकिलिस्टों के जज्बे को सलाम किया। उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन यात्रा अपने मकसद को पूरा करते हुए शहर दर शहर, गांव दर गांव आगे बढ़ रही है। ड्रग फ्री हरियाणा बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा टोल फ्री नंबर 9050891508 व 1933 जारी किए गए हैं, जिन पर नशे का कारोबार करने वालों की सूचना दी जा सकती है। इसी तरह भारत सरकार ने मानस पोर्टल शुरू किया है। एसडीएम छछरौली रोहित कुमार ने साइक्लोथॉन के स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने युवाओं से अपने जीवन की सकारात्मक ऊर्जा पर फोकस करने का आह्वान किया। मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी, डीएसपी राजिंदर कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, एसडीएम छछरौली रोहित कुमार, मंडल अध्यक्ष गौरव गोयल, वरिष्ठ भाजपा नेता गुलशन अरोड़ा, मार्केट कमेटी सचिव रीषीराज यादव, मंडल अध्यक्ष प्रियंक शर्मा, तहसीलदार छछरौली सुदेश मेहरा, बीडीओ सचेत मित्तल, पंचायत अधिकारी विकास कुमार, पंचायत सचिव हेमंत, मंडल अध्यक्ष अमित कुमार, मंडल अध्यक्ष कृष्ण खदरी, मंडल महामंत्री जगदीश धीमान, सरपंच प्रतिनिधि संजीव सैनी नंबरदार व भाजयुमो जिला महामंत्री दीपक शर्मा मौजूद रहे।