सड़क हादसे में युवक की मौत, 4 घायल
जीटी रोड पर कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे 20 वर्षीय शिवम की मौत हो गई। उसके चार साथी घायल हो गए।सभी बागपत जिले के छपरौली में एक शादी समारोह में शामिल होकर पानीपत के लिए लौट रहे थे। मामले की सूचना मिलने पर थाना सेक्टर-29 पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस बारे में जानकारी देते हुए सतेंद्र कुमार ने बताया कि उसका लडका शिवम विकास नगर में बुआ के घर रहकर एक फैक्टरी में काम करता है। शिवम रविवार को यूपी के छपरौली में शादी में शामिल होने के लिए बुआ के बेटे निशांत और सुमित, ताऊ के बेटे राज सिंह और एक दोस्त प्रिंस के साथ गया था। देर रात को वे सभी कार से वापिस पानीपत आ रहे थे, कार को सुमित चला रहा था। वे देर रात को पानीपत-खटीमा हाइवे से गांव सिवाह के पास जीटी रोड पर गोल चक्कर पर पहुंचे तो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना सेक्टर-29 थाना पुलिस को दी, जिससे पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया, वहीं अन्य घायलों का ईलाज शुरू कर दिया। पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों और शिवम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया। सोमवार को परिजन सिविल अस्पताल में पहुंचे। परिजनों ने बताया कि शिवम के दो भाई और दो बहन हैं। इनमें सबसे बड़ा शिवम ही थे।
