सुरक्षा एजेंसियों तक सूचना पहुंचाकर भी देश सेवा कर सकते हैं युवा : कर्ण प्रताप
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय (सीडीएलयू) में चल रहे 12वें त्रिवेणी युवा महोत्सव के दौरान युवा ऊर्जा, सृजनशीलता और सांस्कृतिक विविधता का अद्भुत संगम देखने को मिला। विश्वविद्यालय परिसर संगीत, नृत्य और नाटक के रंगों से सराबोर रहा। महोत्सव के चौथे दिन उद्घाटन सत्र में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के कुलगुरु प्रो. रामपाल सैनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने पारंपरिक विधि से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीडीएलयू के कुलगुरु प्रो. विजय कुमार, डीन अकादमिक अफेयर्स प्रो. सुरेश गहलावत, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. राजकुमार व युवा कल्याण निदेशक डॉ. मंजू नेहरा भी मौजूद रहे।
स्वागत भाषण में प्रो. राजकुमार ने कहा कि कुलपति प्रो. विजय कुमार के नेतृत्व में सीडीएलयू विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और व्यक्तित्व निखारने का सुनहरा मंच प्रदान कर रहा है। मुख्य अतिथि प्रो. रामपाल सैनी ने अपनी मधुर रागिनी प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। उन्होंने जाने माने गायक पंडित मांगे राम की रागनी गंगा जी तेरे खेत में की बेहतरीन प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि को सम्मान स्वरूप कुलगुरु विजय कुमार, प्रो. राजकुमार, प्रो. रंजीत कौर, डॉ. मंजू नेहरा, डॉ. अमित सांगवान, राजेश छिकारा ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. टिम्सी, डॉ. चरनप्रीत कौर और विक्रम ने किया।
महोत्सव में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी के पुत्र व युवा नेता कर्ण प्रताप सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में युवा शक्ति को संबोधित करते हुए कर्ण प्रताप सिंह ने कहा कि यह समय सीखने और देश के लिए कुछ बेहतर करने का है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया कि देश की सेवा केवल सीमा पर जाकर ही नहीं, बल्कि सुरक्षा एजेंसियों तक सूचना पहुंचाकर भी की जा सकती है।
