अवैध हथियार समेत युवक गिरफ्तार
जगाधरी, 20 मई (हप्र) बुड़िया थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थाना प्रबंधक...
Advertisement
जगाधरी, 20 मई (हप्र)
बुड़िया थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थाना प्रबंधक नर सिंह की टीम को सूचना मिली कि बुड़िया नहर पटरी के पास एक युवक अवैध हथियार के साथ किसी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा है। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद हुआ। जिसकी पहचान गांव जठलाना निवासी इकराम के नाम से हुई। उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया।
Advertisement
Advertisement