Advertisement
छछरौली, 12 जनवरी (निस)
कलेसर वाइल्डलाइफ सेक्चुअरी की अराईयांवाला बीट से खेर के पेड़ काट रहे लकड़ी तस्करों ने फॉरेस्ट गार्ड व प्रोटेक्शन वाचर पर हमला कर दिया। हमले में फॉरेस्ट गार्ड टेकचंद व जंगल का रखवाला सुरेंद्र कुमार घायल हो गए। वन विभाग की टीम ने मौके से दो लकड़ी तस्करों को दबोच लिया। जिन में से एक लकड़ी तस्कर विभागीय टीम पर हमला कर भाग निकला। एक लकड़ी तस्कर को काबू कर कलेसर फॉरेस्ट रेंज कार्यालय लाया गया। वन विभाग की टीम ने मौके से पेड़ काटने का आरा व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने लकड़ी तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शनिवार रात वनरक्षक टेकचंद इंचार्ज, प्रोटेक्शन वाचर सुरेंद्र कुमार जंगल की गस्त पर गए हुए थे। उन्हें जंगल से पेड़ काटने की आवाज़ें सुनाई दी। उन पर लकड़ी तस्करों ने हमला कर दिया।
Advertisement
Advertisement
×