ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जान जोखिम में डाल रेलवे लाइन पार कर रहीं महिलाएं व बच्चे

अंडरपास बनाने के लिए नारायणा फाटक बंद, आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं
समालखा में नारायणा में फाटक बंद होने से जान जोखिम मे डालकर रेल लाइन पार करतीं महिलाएं। -निस
Advertisement
समालखा, 20 मई (निस)
समालखा के नारायणा रोड पर अंडरपास बनाने के लिए रेलवे फाटक को बंद कर दिया गया है। इससे लाइन पार बसी आधा दर्जन कालोनियों के लोगों की परेशानी बढ़ गई है। हालात ये हैं कि कालोनी वासियों को शहर आने जाने के लिए जान जोखिम में डालकर रेल लाइन को पार करना पड़ रहा है। यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
समालखा में रेलवे पुलिया के नीचे से गुजरते दुपहिया चालक। -निस

समालखा रेलवे-स्टेशन के पास नारायणा फाटक नं 43 पर वाहनों के लम्बे जाम से छुटकारा दिलाने के लिए रेलवे विभाग द्वारा यहा अंडरपास का निर्माण शुरू किया है। इसके कारण फाटक पर आवागमन बंद कर दिया है। फाटक को बंद करने से पहले रेलवे द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई। इससे लाइन पार की कालोनियां शहर से कट गयी हैं। शिव नगर, राजस्थान कालोनी, भरत नगर व हनुमान कालोनी के निवासियों को घरेलू सामान की खरीदारी करने को लाइन को पार करना पड़ता है। स्कूली बच्चों व बुजुर्गों को लाइन पार करने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। यहां रेलवे लाइन के नीचे एक छोटी सी पुलिया है। वहीं, दुपहिया वाहन चालक भी कम ऊंचाई वाली पुलिया के नीचे से बमुश्किल गुजर रहे हैं।

यहां दिल्ली अंबाला रेलवे लाइन पर रोजाना दर्जनों शटल व एक्सप्रेस गाडियों का आवागमन रहता है जिस कारण स्कूली बच्चों व बुजुर्गों को रेल लाइन पार करने मे भारी परेशानी हो रही है।
शिव कालोनी के सामने रेलवे लाइन पर बनी पुलिया की ऊंचाई कम है जिससे महिलाओं को निकलने मे परेशानी होती है इसलिए मजबूरन उन्हें लाइन पार करनी पड़ रही है। यहां कोई हादसा न हो इसलिए कालोनी वासियों की समस्या को लेकर चुलकाना रेलवे पुल के पास से आने वाले कच्चे रास्ते को पक्का करने का टेंडर लगवाया हुआ है जो पालिका सचिव के छुट्टी पर चले जाने से अधर मे लटका है। कालोनी वासियों को साथ लेकर वे विधायक मनमोहन भड़ाना से भी मिले जिस पर भड़ाना ने एसडीएम को आदेश दिए लेकिन अभी कोई हल नहीं निकला। 
-राजेश ठाकुर, पार्षद, वार्ड -16
Advertisement
Advertisement