पर्ची दिखाकर महिला काे किया बेसुध, नकदी और गहने लूटे
क्षेत्र में लूट का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। 4 युवकों ने एक महिला को पर्ची थमाकर उसे बेसुध कर दिया और फिर उसकी नकदी, बालियां व मोबाइल छीनकर फरार हो गये। गांव रामनगर निवासी पूनम देवी ने बताया कि वह...
क्षेत्र में लूट का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। 4 युवकों ने एक महिला को पर्ची थमाकर उसे बेसुध कर दिया और फिर उसकी नकदी, बालियां व मोबाइल छीनकर फरार हो गये। गांव रामनगर निवासी पूनम देवी ने बताया कि वह किसी काम से शाहाबाद आई थी। जब वह बस स्टैंड से पैदल बाजार जा रही थी तो शिवद्वार के पास 4 युवकों ने उसे बातों में लगाकर एक पर्ची थमा दी। जब महिला ने पर्ची खोली तो वह सम्मोहित या बेसुध हो गई और उन युवकों के पीछे चलने लगी। युवक उसे लोहे के फुटब्रिज के ऊपर ले गए और उसके कानों से बालियां,पर्स से 10 हजार रुपए व मोबाइल छीन लिया तथा फरार हो गए। रामनगर निवासी पूनम ने बेहोशी की हालत में वहां से जा रही अन्य महिलाओं से पूछा कि यहां पर 4 लड़के खड़े थे, वे कहां गए हैं। जिस पर महिलाओं ने बताया कि वह तो कार में बैठकर भाग गए हैं। इसके बाद बेसुध हालत में ही वह अपने घर कैसे पहुंची यह भी इस महिला को नहीं पता। घर के सदस्यों ने पूनम की हालत देखी तो वह उसे सरकारी अस्पताल शाहाबाद लेकर आए जहां पर उपचार के बाद उसे होश आया। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस टीम महिला के बयानों व सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर कार्रवाई आगे बढ़ाई।

