मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मेरी बैटरी जब डाउन होती है तो जनता करती है चार्ज : विज

अम्बाला, 25 अप्रैल (हप्र) ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को दलीपगढ़ कम्युनिटी सेंटर में दलीपगढ़ से बेहड़े वाले पीर तक और रामनगर गुरुद्वारा साहिब से सूर मंडी तक ड्रेन को पक्का करने के कार्य का शिलान्यास...
Advertisement

अम्बाला, 25 अप्रैल (हप्र)

ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को दलीपगढ़ कम्युनिटी सेंटर में दलीपगढ़ से बेहड़े वाले पीर तक और रामनगर गुरुद्वारा साहिब से सूर मंडी तक ड्रेन को पक्का करने के कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी के लोगों से मुझे बहुत प्यार मिला है और वो प्यार ही मेरे काम करने की ताकत है, मेरे सिर पर और किसी का हाथ नहीं, सिर्फ अम्बाला छावनी की जनता का हाथ है। आपकी ताकत मेरे लिए पावर हाऊस है, मेरी बैटरी जब डाउन हो जाती है तो मैं इसी से चार्ज हो जाता हूं तथा आपके प्यार व शक्ति से बड़ी से बड़ी ताकतों से टकरा जाता हूं। उन्होंने पंजाबी में पंक्तियां पढ़ी और कहा कि ‘रोया करेंगा सानू याद करके, जे रब न करे मैं चला जावां सीढ़िया चढ़के।’

Advertisement

उन्होंने बताया कि अम्बाला छावनी में महेशनगर ड्रेन शहर के बीचों बीच कई कालोनियों से होकर निकलती है जो सूर मंडी तक है। यह हर साल बरसातों में ओवरफ्लो होती है, इसे अब 24 करोड़ की लागत से पक्का किया जा रहा है।

विज ने कहा कि चंदपुरा से लेकर शाहपुर तक टांगरी नदी को 6-6 फुट गहरा करने का काम किया जा रहा है।

Advertisement
Show comments