ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बरसात से निचले इलाकों में जलभराव, तालाब ओवरफ्लो

बड़ागुढ़ा, 26 मई (निस)रविवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश से मौसम तो सुहावना हो गया, लेकिन कस्बे के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। जोहड़ों और तालाबों में पानी भरने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़...
Advertisement
बड़ागुढ़ा, 26 मई (निस)रविवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश से मौसम तो सुहावना हो गया, लेकिन कस्बे के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। जोहड़ों और तालाबों में पानी भरने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य बाजार से सटे बड़े तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर मेन रोड तक पहुंच गया, जिससे राहगीरों को आवाजाही में दिक्कत हुई।

तालाब से बरसाती पानी निकालने के लिए पाइप लाइन डाली गई है, लेकिन बंद होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो रही। गंदा पानी कई घरों और संस्थानों में घुस गया है। निकासी के लिए बिजली की मोटर भी लगाई गई, पर समाधान नहीं हुआ। महंत बलदेव दास और अर्जुन दास ने चेताया कि यदि समय रहते पानी नहीं निकाला गया तो कई घरों को नुकसान हो सकता है।

Advertisement

बारिश से किसानों के खिले चेहरे

वहीं दूसरी ओर बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। नरमा, कपास और हरे चारे की फसलों में नमी की कमी थी, जिससे उनका विकास रुका हुआ था। अब बारिश से पौधों की बढ़ोतरी संभव होगी। मौसम विभाग ने तापमान में 3-4 डिग्री गिरावट की संभावना जताई है।

Advertisement