'पानी जीवन का अाधार, इसका संरक्षण जरूरी'
हम इसकी इतनी बर्बादी कर रहे हैं कि हमें यह साधारण सी चीज लगती है लेकिन यह साधारण सी चीज असल में बहुत अनमोल है। वास्तव में हम पानी के उपयोग के प्रति अपनी जिम्मेवारी नहीं समझ रहे और न ही दूूसरों को इसका महत्व बता रहे हैं। अगर पब्लिक क्षेत्र में कहीं नल खुला है तो उसे बंद करना हम अपना फर्ज नहीं समझते। नहाते, कपड़े धोते व साफ सफाई के लिए जरूरत से ज्यादा पानी इस्तेमाल करके हम पानी की बर्बादी करते हैं।
समाजसेविका हिमानी गुप्ता ने कहा कि हमारे देश में ऐसे बहुत सारे स्थान है जहां लोग पानी की किल्लत से बुरी तरह परेशान हैं। पशु पक्षी भी प्यास से अपना दम तोड़ देते हैं। वहीं बहुत सारे स्थानों पर एक बाल्टी पानी लेने के लिए लोगों को मीलों चलना पड़ रहा है। दुनिया के कई हिस्सों खासकर विकासशील देशों में जल संकट बढ़ता जा रहा है। अगर किसी टूंटी से पानी का रिसाव हो रहा है तो उसे तुरंत ठीक करवाएं।