फेसबुक और यूट्यूब पर विज्ञापन देखना पड़ा महंगा, लाखों ठगे
कैथल, 16 मई (हप्र)
ठग पढ़े लिखे युवाओं को भी बड़ी आसानी से ठगी का शिकार बना रहे हैं। साइबर ठगी का केस दर्ज किया गया है। सीवन निवासी हरीश की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना में केस दर्ज किया गया है। शिकायत में बताया कि वह एमए पास है। इस समय कैथल लाइब्रेरी में परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। उसने 18 अप्रैल को यूट्यूब पर मोबाइल टावर लगवाने का विज्ञापन देखा था। उसने टावर लगवाने के लिए आनलाइन अप्लाई कर दिया था। 19 अप्रैल को उसके पास फोन आया कि कंपनी की तरफ से टावर लगाने के लिए 60 लाख रुपये दिए जाएंगे। उसकी बातों में आ गया और अलग-अलग खर्च दिखाकर उससे 48 हजार रुपये ले लिए। 20 अप्रैल को उसके पास फोन आया कि आपकी जमीन को 20 साल के लिए किराए पर ले रहे हैं। अब आपके खाते में 30 लाख रुपये भेज दिए जाएंगे। इस राशि को लेने के लिए भी उससे एक लाख रुपये मांगे गए। उसने एक लाख रुपये दिए गए खातों में जमा करवा दिए। इसके बाद भी ठग उससे पैसे मांगने लगे तो उसे जानकारी मिली कि उसके साथ ठगी हुई है। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच एएसआई जसबीर को सौंप दी है।