जाट हाई स्कूल सोसायटी के लिए मतदान एक जून को
कैथल, 27 मार्च (हप्र) एडीसी एवं जाट हाई स्कूल सोसायटी के प्रशासक दीपक बाबूलाल करवा ने बताया कि जाट हाई स्कूल सोसायटी की शासकीय निकाय प्रधान, उपप्रधान, महासचिव, कोषाध्यक्ष तथा कार्यकारणी सदस्य के चुनाव को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया...
कैथल, 27 मार्च (हप्र)
एडीसी एवं जाट हाई स्कूल सोसायटी के प्रशासक दीपक बाबूलाल करवा ने बताया कि जाट हाई स्कूल सोसायटी की शासकीय निकाय प्रधान, उपप्रधान, महासचिव, कोषाध्यक्ष तथा कार्यकारणी सदस्य के चुनाव को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आगामी एक जून को मतदान होना निर्धारित हुआ है।
उन्होंने बताया कि नौ अप्रैल को कॉलेजियम सदस्यों की लिस्ट को समिति कार्यालय के बाहर नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। इसके बाद 24 व 25 अप्रैल को आपत्तियां एवं एतराज प्राप्त किए जाएंगे, जिनकी जांच व निर्णय एक व दो मई को जाएगी।
संशोधित मतदाता सूची को पांच मई को नोटिस बोर्ड पर लगाया जाएगा। इसके बाद 12 व 13 मई को नामांकन भरे जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 14 व 15 मई को की जाएगी।
इसके बाद 16 मई को सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा। 19 मई को चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे। एक जून को सुबह आठ बजे से शाम दो बजे तक जाट कॉलेज कैथल में मतदान होगा।

