विक्रांत सिंह चौहान बने यमुनानगर के अध्यक्ष
यमुनानगर (हप्र) यमुनानगर/जगाधरी जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में विक्रांत सिंह चौहान 607 मत लेकर अध्यक्ष चुने गए हैं, जबकि दिनेश चौहान को 444 और राजीव कुमार चहल को 431 मत पड़े। वाइस प्रेसिडेंट के चुनाव में सोनिया रोहिल्ला 1069...
Advertisement
यमुनानगर (हप्र)
यमुनानगर/जगाधरी जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में विक्रांत सिंह चौहान 607 मत लेकर अध्यक्ष चुने गए हैं, जबकि दिनेश चौहान को 444 और राजीव कुमार चहल को 431 मत पड़े। वाइस प्रेसिडेंट के चुनाव में सोनिया रोहिल्ला 1069 वोट लेकर निर्वाचित हुई, जबकि नीलम सैनी को 401 मत मिले। महासचिव पद के लिए विशाल गर्ग 885 मत लेकर विजयी रहे, भूपेंद्र सिंह को 588 मत मिले। संयुक्त सचिव के लिए शुभम गौतम 917 मत लेकर विजयी रहे जबकि हिमांशु मदान को 557 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद के लिए शुभम पाल 1084 मत लेकर विजयी रहे, वहीं पंकज बस्तियां को 388 मत मिले।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

