ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

भारत-पाक युद्ध में विजय दिलाने वाले जाट रेजीमेंट के शहीद सिपाही रामचंद्र की प्रतिमा का अनावरण

कलायत, 22 अप्रैल (निस) भारत-पाक युद्ध 1965 में डोगराई (पाकिस्तान) पर विजय दिलाने वाले जाट रेजीमेंट की तृतीय बटालियन के अमर शहीद सिपाही रामचंद्र की प्रतिमा का अनावरण 60 साल बाद किया गया। कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैलरम (कैथल)...
कलायत के गांव कमालपुर में शहीद सिपाही रामचंद्र की प्रतिमा के अनावरण के दौरान मौजूद पूर्व सैनिक व अन्य। -निस
Advertisement

कलायत, 22 अप्रैल (निस)

भारत-पाक युद्ध 1965 में डोगराई (पाकिस्तान) पर विजय दिलाने वाले जाट रेजीमेंट की तृतीय बटालियन के अमर शहीद सिपाही रामचंद्र की प्रतिमा का अनावरण 60 साल बाद किया गया। कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैलरम (कैथल) के प्रांगण में किया गया।

Advertisement

आयोजन जिला परिषद कैथल और पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन कैथल के प्रयासों से संभव हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में शहीद की पुत्री राजबाला मौजूद रहीं। वह शहादत के समय मात्र छह माह की थीं। उन्होंने पहली बार अपने पिता की प्रतिमा देखी। जिला परिषद की ओर से पार्षद अमरजीत कसान, वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि व लोक गायक पूर्व सैनिक फौजी कर्मवीर, पार्षद प्रतिनिधि भरत सिंह हरसौला, गांव की सरपंच सीता देवी, नरेश कुमार, स्कूल प्रिंसिपल रमेश कैन्दल, परिवार की ओर से पूर्व सरपंच अजमेर सिंह, राजबीर सिंह, गांव के पूर्व सरपंच, पूर्व पार्षद और अन्य गणमान्य लोगों ने प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर पूर्व सैनिक लेफ्टिनेंट मेघ सिंह राणा, सार्जेंट लाजपत राय, हवलदार अभे सिंह, सूबेदार बलबीर, सुबेदार मेजर रामफल चहल, सुबेदार मेजर खजान, हवलदार सतबीर, दफेदार राम, सीपीओ राजबीर, दावेदार सतपाल, दफेदार राजाराम कसान, राम शर्मा, हवलदार रामफल कुंडू सहित गांव व आसपास के क्षेत्र के पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement