ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

समाज की सेवा के अनेक अवसर प्रदान करती है वर्दी : डॉ. अरशिन्दर सिंह चावला

पीएसआई व बैंड रेक्रूट बेसिक कोर्स का दीक्षांत समारोह आयोजित   हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन के क्वार्टर गार्द परिसर में पीएसआई बेसिक कोर्स बैच संख्या 22 व बैण्ड रेक्रूट बेसिक कोर्स बैच संख्या 03 के दीक्षांत समारोह का आयोजन...
करनाल के मधुवन स्थित अकादमी में दीक्षांत कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट करते आईजी एचएपी व पुलिस अधीक्षक अकादमी। -हप्र
Advertisement

पीएसआई व बैंड रेक्रूट बेसिक कोर्स का दीक्षांत समारोह आयोजित

 

हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन के क्वार्टर गार्द परिसर में पीएसआई बेसिक कोर्स बैच संख्या 22 व बैण्ड रेक्रूट बेसिक कोर्स बैच संख्या 03 के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक डॉ. अरशिन्दर सिंह चावला ने शिरकत की। हरियाणा पुलिस अकादमी के पुलिस अधीक्षक बलजिन्द्र सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। समारोह में अपना मौलिक प्रशिक्षण पूरा कर चुके प्रोबेशनर उप निरीक्षक व बैंड बेसिक कोर्स के जवानों ने संविधान के प्रति सत्यनिष्ठा, ईमानदारी और निष्पक्षता से कर्तव्य पालन की शपथ ली। इस अवसर पर अकादमी की पुलिस उप-अधीक्षक गीतिका जाखड़ ने प्रशिक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

Advertisement

मुख्य अतिथि डॉ. चावला ने दीक्षांत परेड में शामिल सभी प्रशिक्षणार्थियों के परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि जिनके बच्चों ने पुलिस जैसे चुनौतीपूर्ण विभाग में शामिल होकर जन सेवा करने की राह का चुना है, वे सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि सदैव याद रखें कि यह वर्दी हमें समाज की सेवा करने के अनेक अवसर प्रदान करती है। मेरा मानना है कि आप इस लक्ष्य और उद्देश्य को जनता के बीच जाकर पूरा करेंगे।

मुख्य अतिथि ने बैंड रेक्रूट बेसिक कोर्स बैच 03 में प्रथम स्थान पर रहे सिपाही जमीर खान 221 एचपीए, द्वितीय स्थान पर रहे सिपाही सोनू 211 एचपीए तथा तृतीय स्थान पर रहे सिपाही अमित 92 द्वितीय वाहिनी एचएपी को प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र व नकद ईनाम देकर सम्मानित किया। हरियाणा पुलिस अकादमी की पुलिस उप-अधीक्षक गीतिका जाखड़ ने प्रशिक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर हरियाणा सशस्त्र पुलिस के पुलिस महानिरीक्षक ओपी नरवाल, अकादमी के पुलिस उप-अधीक्षक मुकेश कुमार, पुलिस उप-अधीक्षक मनीषा, प्रशिक्षणार्थियों के परिजन, अकादमी स्टाफ व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

Advertisement