अनियंत्रित मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, 2 सगे भाइयों की मौत
रानियां थाना क्षेत्र के गांव धोतड़ के समीप बृहस्पतिवार को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, इस हादसे में मोटर साइकिल पर सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के सामान्य अस्पताल में लाया गया है। जानकारी के मुताबिक गांव छतरियां निवासी 32 वर्षीय उदयभान अपने छोटे भाई मंजीत के साथ बृहस्पतिवार सुबह मोटरसाइकिल पर सवार होकर रानियां जा रहा था। दोनों भाई रानियां में सीट कवर की दुकान करते हैं। जब वे गांव धोतड़ के समीप पहुंचे तो उनका मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें उपचार के लिए सिरसा के सामान्य अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक उदयभान शादीशुदा था। हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक के पिता सूरत सिंह परिजनों व ग्रामीणों के साथ सिविल अस्पताल में पहुंचे। इस मामले में रानियां थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी और हादसे के कारणों का पता लगाया जाएगा।
