उचाना को पीने के पानी की बड़ी सौगात, नया बूस्टिंग स्टेशन सितंबर तक होगा चालू
शहरवासियों को पीने के पानी की समस्या से जल्द ही राहत मिलने वाली है। जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) के पास एक आधुनिक बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। जो सितंबर तक पूरा...
Advertisement
शहरवासियों को पीने के पानी की समस्या से जल्द ही राहत मिलने वाली है। जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) के पास एक आधुनिक बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। जो सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।
इस बूस्टिंग स्टेशन के चालू होने से जय मां अन्नपूर्णा मंदिर रोड 40 फूटा रोड और मॉडल टाउन जैसे प्रमुख इलाकों में पानी की आपूर्ति सुचारू और पर्याप्त हो सकेगी। वर्षों से इन क्षेत्रों में कम दबाव से पानी पहुंचने और अनियमित सप्लाई की समस्या आ रही थी, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
Advertisement
जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार नए बूस्टिंग सिस्टम के माध्यम से अधिक दबाव से और समय पर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। वर्तमान में निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है । और सभी जरूरी पाइपलाइन मोटर और टैंक की फिटिंग जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। स्थानीय नागरिकों ने सरकार और प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की है । और उम्मीद जताई है कि तय समयसीमा में काम पूरा होने से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।
Advertisement