हिंदी के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर दो को प्रदान किये पुरस्कार
हिंदी शोधार्थी संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न
बेंगलूरु विश्वविद्यालय, बेंगलरू के डॉ. वेंकटगिरी गोंडा हॉल में हिंदी शोधार्थी संघ भारत का चौथा राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न हो गया। इसमें बड़ी हस्तियों के विचारों का आदान-प्रदान हुआ। अधिवेशन में भाग लेने वाले नवनिर्वाचित राष्ट्रीय सह-सचिव प्रो. जगवीर सिंह दूहन ने बृहस्पतिवार को बताया कि दो दिन तक चले हिंदी शोधार्थियों के इस महाअधिवेशन के समापन सत्र में हिंदी शोधार्थी संघ, भारत द्वारा दो प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किए। तृतीय नरसिंह गोपाल स्वामी आयंगर हिंदी सेवी संस्था सम्मान-2025 से देश की प्रतिष्ठित हिंदी सेवी संस्था नागरी प्रचारिणी सभा, वाराणसी को सम्मानित किया तथा द्वितीय श्रीमति लक्ष्मी पांडेय स्मृति काव्य सम्मान-2025 लखनऊ के सुप्रसिद्ध युवा कवि अभिषेक कुमार अवस्थी को प्रदान किया गया। संघ के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय सह-सचिव प्रो. जगवीर सिंह दूहन ने बताया कि संघ द्वारा पूर्व में एन गोपाल स्वामी आयंगर हिंदी सेवी संस्था सम्मान दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा, चेन्नई तथा श्री हिंदी पुस्तकालय समिति, डीग, राजस्थान को प्रदान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि श्रीमती लक्ष्मी पांडेय स्मृति काव्य सम्मान पूर्व में देश के सुप्रसिद्ध ओज कवि मनवीर मधुर को प्रदान किया गया था।

