धमकाने व टेंकर से तेल चोरी के दो और आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों से तेल चोरी में प्रयुक्त 3 केन व एक पाइप बरामद कर दोनों को न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसी मामले में पहले करनाल के कुताना गांव निवासी आरोपी राजेश, विक्रम, संजय व फुरलक गांव निवासी दिलावर की गिरफ्तारी हो चुकी है।
इसी मामले मे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी के नेतृत्व में रिफाइनरी स्थित बीपीसीएल कार्यालय के बाहर पिछले माह 29 अप्रैल को प्रदेश स्तरीय धरना दिया था।
बता दे कि थाना सदर में कुरूक्षेत्र निवासी राजेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 26 अप्रैल को वह और शाहबाद निवासी सरदार रमन सिंह काम से पानीपत रिफाइनरी में तेल डिपो में आए थे। यहा पार्किंग में गए तो मुंशी, ड्राइवर व हेल्पर मिलकर ट्रक से तेल चोरी कर रहे थे। उन्होंने ट्रक को डिपो में मंगवाकर चेक किया तो ढक्कन खुले मिले, जिससे तेल की चोरी की जाती है।
शाम को डीलर घर जाने के लिए डिपो से बाहर निकले तभी मुंशी, ड्राइवर व अन्य 100-150 ड्राइवरों व क्लीनरों ने तलवार, पत्थर व डंडों से हमला कर दिया। अन्य डीलर को आते देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए।