Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डल्लेवाल के समर्थन में खनौरी बॉर्डर पर पानीपत के दो किसान भी बैठे अनशन पर

पानीपत, 18 जनवरी (हप्र) किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में 111 किसान खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे हैं। उनमें से 10 किसान हरियाणा से हैं और प्रदेश के 10 किसानों में पानीपत जिला के दो किसान...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पानीपत जिले के किसान रणबीर व रोहताश, जो खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे हैं। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 18 जनवरी (हप्र)

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में 111 किसान खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे हैं। उनमें से 10 किसान हरियाणा से हैं और प्रदेश के 10 किसानों में पानीपत जिला के दो किसान गांव चमराडा निवासी रणबीर भुकर व गांजबड निवासी रोहताश राठी भी शामिल हैं। पानीपत जिला के ये दोनों किसान पहले भी किसान आंदोलन में बढचढ कर भाग लेते रहे हैं।

Advertisement

वहीं भारतीय किसान नौजवान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता मनोज जागलान नौल्था ने शनिवार को यहां बताया कि प्रदेश से अभी 10 किसान ही किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन और एमएसपी पर फसल खरीद गांरटी कानून के आंदोलन में खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो पानीपत जिला सहित प्रदेशभर से सैकड़ों किसान खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठने के लिये तैयार हैं।

Advertisement

मनोज ने बताया कि वे लंबे अरसे से ज्यादातर समय खनौरी बॉर्डर पर ही रहे हैं और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक है। सरकार को जल्द से जल्द किसानों से बातचीत करके उनकी सभी मांगों को मान लेना चाहिये।

Advertisement
×