ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने के दो आरोपी काबू
नरवाना, 6 मार्च (निस)
नरवाना के आर्य उप नगर निवासी प्रवीन गोयल से साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। जिले की साइबर थाना की टीम ने एक व्यक्ति को ट्रेडिंग के द्वारा पैसे कमाने का लालच देकर ठगने के गिरोह के दो सदस्यों को काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान की पहचान सौरभ जैन वासी प्लाट नम्बर 11 पंचवटी कालोनी जयपुर, शाहरुख बैग राजू बाग कच्ची बस्ती सवाईमाधोपुर राजस्थान के रूप में हुई है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी पूजा देवी के अनुसार प्रवीन गोयल आर्य उपनगर नरवाना ने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से एक शिकायत दी कि उसका आईसीआईसीआई बैंक नरवाना में खाता है, उसके पास गत साल 7 अगस्त को वाट्सएप पर ज्ञान वर्मा के नाम से एक मैसेज आया, जिसमें उन्होने स्टॉक ट्रेडिंग के कुछ शेयर की जानकारी दी। उनकी ये ट्रेडिंग टिप्स रोज आती थी। फिर उन्होंने किसी जसिका को ग्रुप में डाला और उसने एक नये ट्रेडिंग एप का लिंक शेयर करके सबको उसे ज्वाइन करने को कहा फिर उसने उनके दिये गये ट्रेडिंग एप के लिंक को क्लिक करके उनके द्वारा बताई गई एलएसवी नाम की एप को डाउनलोड कर लिया। फिर उन्होंने अलग-अलग तारीखों में उससे ट्रेडिंग के झांसे में लेकर उसके साथ 42,36,490 रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पुलिस ने मामले को तत्परता से लेते हुए थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज किया। जांच अधिकारी हरजिन्द्र सिहं ने जांच के दौरान साइबर अपराधियों का पूरा रिकॉर्ड हासिल करके उनमें से आरोपी शाहरुख बैग को गत 4 मार्च को गिरफ्तार करके पुलिस रिमांड हासिल किया था। इसके बाद पूछताछ पर आरोपी से एक लाख रुपये बरामद किए गए। इसी मामले के दूसरे आरोपी सौरभ जैन को भी पुलिस ने गिरफ्तार करके उसे अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया है। अभी तक की जांच में आरोपी से 20 हजार रुपये बरामद किए जा चुके हैं।