शाहाबाद में शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित
यात्रा की अगुवाई वरिष्ठ भाजपा नेता शाहाबाद सुभाष कलसाना और कुरुक्षेत्र भाजपा जिलाध्यक्ष तजिंद्र सिंह गोल्डी ने की। यात्रा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से शुरू होकर उधम सिंह चौंक पर पहुंची, जहां उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद प्रताप मंडी, आर्य कन्या गर्ल्स कॉलेज, नागरिक हस्पताल के सामने समेत अन्य जगहों से होते हुए शहीद जगदीश कालड़ा पार्क पर इसका समापन हुआ।
तिरंगा यात्रा लोगों में देश भक्ति का जोश एवं जुनून भर गई। शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर कलसाना ने कहा कि यह यात्रा भारतीय सेना के सम्मान में निकाली जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कुशल मार्गदर्शन में भारतीय सेना के बहादुर सैनिकों ने जिस साहस, निष्ठा और अनुशासन के साथ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया, वह काबिल-ए तारीफ है।
वहीं, कुरुक्षेत्र में भाजपा जिलाध्यक्ष तजिंदर सिंह गोल्डी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने भारत की दृढ़ता और क्षमता का डंका विश्व पटल पर बजाया है। इस अवसर पर बीबी करतार कौर, रविंद्र सांगवान, चेयरमैन गुलशन क्वात्रा, हरियाणा सरपंच एसोसिएशन प्रधान जितेंद्र खैरा, सरपंच विक्रम, सरपंच रावा राकेश, सरपंच व गौरव सैनी इत्यादि मौजूद रहे।