मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

देश-प्रदेश में व्यापार व उद्योग घट रहे, राजस्व बढ़ रहा : बजरंग गर्ग

बोले- जीएसटी दरों में बढ़ोतरी से बढ़ा राजस्व
हिसार में बृहस्पतिवार को व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग व्यापारी प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए।-हप्र
Advertisement

हिसार, 2 जनवरी (हप्र) :  देश व प्रदेश में पिछले साल के मुकाबले इस बार जीएसटी कलेक्शन काफी बढ़ा लेकिन असल में देश व प्रदेश में व्यापार और उद्योग घट रहे हैं। इस राजस्व बढ़ोतरी के पीछे सिर्फ और सिर्फ जीएसटी की दरें बढ़ाना और जिन वस्तुओं पर पहले टैक्स नहीं था, उन पर टैक्स लगाना ही कारण है। यह बात अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने व्यापारियों के साथ बैठक के बाद कही। बैठक में सरकार द्वारा बार-बार टैक्सों में बढ़ोतरी करने और देश व प्रदेश में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने पर विचार किया गया।

बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार के आकड़ों के अनुसार 2023 में जीएसटी के तहत देश में 19,64,575 करोड़ रुपए टैक्स आया था और 2024 वर्ष में 21,52,518 करोड़ रुपये जीएसटी के तहत टैक्स आया है जो 2024 में 2023 की तुलना में 9.56 प्रतिशत ज्यादा है। हर साल जीएसटी के तहत टैक्स ज्यादा आने का मुख्य कारण व्यापार व उद्योग का बढ़ना नहीं बल्कि सरकार द्वारा बार-बार जीएसटी टैक्स बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सरकार के आंकडों के अनुसार राजस्व में बढ़ोतरी हो रही है। हरियाणा में 2023 में 8130 करोड़ रुपए राजस्व मिला था और 2024 में जीएसटी क्लेक्शन बढ़कर 10,403 करोड़ रुपए हो गया।

Advertisement

बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार का राजस्व बढ़ने का मुख्य कारण कपड़ा, चीनी, दूध, दही, खाद्य, लस्सी आदि पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाना है और जिन वस्तुओं पर 5 प्रतिशत वैट होता था उन पर 18 व 28 प्रतिशत जीएसटी लगाना है। सरकार ने हाल ही में रेडीमेड कपड़े, घड़ी, जूतों पर जीएसटी बढ़ाने के साथ-साथ पॉपकॉर्न पर जीएसटी लगा दिया।

 

Advertisement
Show comments