मोबाइल व नकदी लूटने के तीन नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
Advertisement
समालखा, 30 मई (निस)
एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने अनाज मंडी में युवक से मारपीट कर मोबाइल व नकदी लूटने के तीन नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि उनकी टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म के तीन युवक समालखा अनाज मंडी गेट के पास घूम रहे है।
Advertisement
टीम ने दबिश देकर तीनों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने 26 मई को रात करीब 10 बजे समालखा अनाज मंडी में एक युवक का रास्ता रोककर डंडों से मारपीट कर मोबाइल फोन व 500 रूपए लूट करने की वारदात को अंजाम देना स्वीकारा। आरोपियों ने लूटी गई नकदी में से आधे पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने उनसे 250 रुपये व लूटा गया मोबाइल बरामद कर उन्हें बाल सुधार गृह अंबाला भेज दिया है।
Advertisement