ड्रेनों में फैक्टरियों का जहरीला पानी डालने वालों की कसी जाएगी नकेल
पानीपत, 6 मार्च (हप्र) ड्रेनों में फैक्टरियों का जहरीला पानी डालने वाले ट्रैक्टर, टैंकरों संचालकों और फैक्टरी संचालकों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी। प्रशासन ने ऐसी फैक्टरी संचालकों की सूची भी तैयार करनी शुरू कर दी है जोकि...
पानीपत, 6 मार्च (हप्र)
ड्रेनों में फैक्टरियों का जहरीला पानी डालने वाले ट्रैक्टर, टैंकरों संचालकों और फैक्टरी संचालकों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी। प्रशासन ने ऐसी फैक्टरी संचालकों की सूची भी तैयार करनी शुरू कर दी है जोकि अपनी फैक्टरियों का जहरीला रसायनयुक्त पानी ट्रैक्टर टैंकरों के माध्यम से ड्रेनों में डलवा रहे हैं। डीसी ने आरटीओ को ऐसे ट्रैक्टर टैंकर को इपाउंड करने और उन पर मोटा जुर्माना लगाने के सख्त निर्देश दिए है। डीसी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने बृहस्पतिवार को जिला सचिवालय के सभागार में प्रदूषण, पुलिस, सिंचाई विभाग, आरटीओ व कई अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके सख्त निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि शिकायत मिली है कि ड्रेन नंबर दो में रात के समय कुछ टैक्टर टैंकरों द्वारा इंडस्ट्री का जहरीला पानी डाला जा रहा है। प्रशासन इसको लेकर मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। उन ट्रैक्टर टैंकरों का पता लगाने के प्रयास किये जा रहे हैं जो ड्रेन नंबर दो में रात के समय इंडस्ट्री के जहरीले पानी व कचरे को ड्रेन में डालते है। डीसी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरते। उस स्थान का निरीक्षण करें और रात को पुलिस का सहयोग लेकर गश्त बढाएं। उन्होंने उन ट्रैक्टर टैंकरों के संचालकों का पता लगाने के निर्देश भी दिए।

