मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

तीन श्रेणियों में होगी दौड़ दो रूट पर विचार-विमर्श

नशे के खिलाफ मैराथन 24 काे, आएंगे सीएम
Advertisement

नशे के खिलाफ जनचेतना जगाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी की अगुवाई में 24 अगस्त को मैराथन होगी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने सिरसा के डीसी और डबवाली पुलिस प्रशासन को कार्यक्रम को लेकर दिशा-निर्देश भेजे जा चुके हैं। प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, हालांकि अब तक कार्यक्रम की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों की उपायुक्त सिरसा व पुलिस अधीक्षक डबवाली से बैठक प्रस्तावित है। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, सुरक्षा इंतजाम व रूट प्लानिंग पर चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी का यह डबवाली में पहला आधिकारिक दौरा माना जा रहा है। मैराथन को 5 किमी, 10 किमी व 21 किमी की श्रेणियों में आयोजित किया जाएगा। यदि योजना को अंतिम मंजूरी मिली, तो मुख्यमंत्री स्वयं 5 किलोमीटर की दौड़ में हिस्सा लेंगे। प्रशासन व भाजपा नेतृत्व के बीच मैराथन के लिए तीन रूट प्रस्तावित किए गए हैं, जिनमें से दो पर गंभीरता से विचार चल रहा है। प्रशासन पर आरोप लग रहा है कि वह मुख्य बाजार में फैले अतिक्रमण और आवारा पशुओं की भरमार को मुख्यमंत्री की नजरों से छुपाने के लिए रूट को बाहरी क्षेत्रों तक सीमित कर रहा है। लोगों का कहना है कि मैराथन का आगाज़ मुख्य बाजार में शहीद चौक से होनी चाहिए, लेकिन बार-बार बंद होने वाले रेलवे फाटक का हवाला देकर प्रशासन इससे बच रहा है।

Advertisement
Advertisement