अम्बाला शहर, 24 अप्रैल (हप्र)केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि पहलगाम आतंकी घटना के बावजूद दिल्ली से बारामुला तक बिछाए जा रहे रेल ट्रैक प्रोजेक्ट में कोई देरी नहीं होगी। आज भाजपा के अम्ब कमल कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने दिल्ली से बारामुला तक बिछाए जा रहे रेल ट्रैक प्रोजेक्ट की समीक्षा की थी। यह एक बेहतरीन प्रोजेक्ट है, इसके तहत 13 किलोमीटर एरिया में टनल होगी। सिक्योरिटी प्रोटोकॉल व अन्य सभी व्यवस्थाएं तैयार हैं। उन्होंने पहलगाम में हुई आतंकी घटना को कायरतापूर्ण बताते हुए कहा कि इससे कश्मीर को नुकसान होगा। मोदी सरकार द्वारा इस आतंकी घटना का जल्द मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री भाजपा कार्यालय में आयोजित डॉ. भीम राव अंबेडकर जिला गोष्टी में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल भी मौजूद रहे। सिख समाज की ओर से भाजपा जिला अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ व शॉल भेंटकर अभिनंदन किया। गोष्ठी में दो मिनट का मौन रखकर पहगाम आतंकी घटना के शहीदों को श्रद्धासुमन भी अर्पित किए।गोष्ठी को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत रत्न डॉ. भीम राव अंबेडकर ने सबको एक समान अधिकार देने का काम किया हैं। मोदी सरकार ने उनके जीवन चरित्र से जुड़ी 5 स्थानों को ऐतिहासिक महत्वता देेते हुए सुदृढ़ करने काम किया हैं। डॉ. अंबेडकर द्वारा दी गई शिक्षाओं एवं उनके जीवन चरित्र के बारे हमें ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करना हैं। आज की बैठक का भी यहीं मुख्य उद्देश्य हैं। उन्होंने कहा कि असीम गोयल द्वारा धूलकोट रेलवे स्टेशन का जीर्णोधार करने की बात कही गई है। वे उन्हें आश्वस्त करते हैं कि स्टेशन के जीर्णोधार के लिए जितने भी रुपयों की आवश्यकता होगी, वह रेल विभाग से उपलब्ध करवाएंगे। मौके पर मेयर शैलजा सचदेवा, मनदीप राणा, कर्मचंद गोल्डी सैनी, विवेक गुप्ता, सुरेश सहोता, सोनिया परोचा, पवित्र सिंह बाजवा व मनप्रीत सिंह बाजवा मौजूद रहे।