ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

धान की रोपाई से पहले डीएपी खाद की किल्लत की आशंका

जगाधरी, 26 मई (हप्र)धान की रोपाई की तैयारियों में जुटे किसानों को डीएपी खाद की संभावित किल्लत ने चिंता में डाल दिया है। किसानों ने बताया कि उन्होंने धान की पौध तैयार कर ली है, लेकिन बाज़ार में डीएपी खाद...
Advertisement
जगाधरी, 26 मई (हप्र)धान की रोपाई की तैयारियों में जुटे किसानों को डीएपी खाद की संभावित किल्लत ने चिंता में डाल दिया है। किसानों ने बताया कि उन्होंने धान की पौध तैयार कर ली है, लेकिन बाज़ार में डीएपी खाद की अनुपलब्धता रोपाई में बाधा बन सकती है।

भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान सुभाष गुर्जर ने कृषि विभाग से मांग की कि समय रहते पर्याप्त डीएपी खाद का प्रबंध किया जाए। उन्होंने कहा कि हर साल रोपाई के समय खाद की किल्लत आम समस्या बन चुकी है और किसानों को गांवों से शहर तक चक्कर काटने पड़ते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कई खाद विक्रेता डीएपी के साथ अन्य उत्पाद जबरन थमा देते हैं, जिसे यूनियन किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी।

Advertisement

जल्द पहुंचेगा नया रैक...

कृषि विभाग के एसडीओ डॉ. अजय नरवाल ने आश्वासन दिया कि जल्द ही डीएपी खाद का नया रैक पहुंच जाएगा। उन्होंने किसानों को एनपीके 12-32-16 खाद के प्रयोग की सलाह दी और कहा कि इससे भी अच्छी पैदावार होती है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसानों को खाद की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

 

Advertisement