Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डा. अंबेडकर के आदर्शों को जीवन में धारण करने की जरूरत : सुभाष सुधा

कुरुक्षेत्र, 13 अप्रैल (हप्र)पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि भारत रत्न डा. भीम राव अंबेडकर ने निस्वार्थ भाव से समाज के हर वर्ग के लिए कार्य किया है और उन्होंने अपना पूरा जीवन देश सेवा को समर्पित कर दिया।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कुरुक्षेत्र में रविवार को प्रधानमंत्री की रैली को लेकर पार्षदों की ड‍्यूटियां लगाते पूर्व मंत्री सुभाष सुधा व थानेसर नगर परिषद की अध्यक्ष माफी ढांडा। -हप्र
Advertisement
कुरुक्षेत्र, 13 अप्रैल (हप्र)पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि भारत रत्न डा. भीम राव अंबेडकर ने निस्वार्थ भाव से समाज के हर वर्ग के लिए कार्य किया है और उन्होंने अपना पूरा जीवन देश सेवा को समर्पित कर दिया। आज समाज के लोगों को भारत रत्न डा. बीआर अंबेडकर के आदर्शों को अपने जीवन में धारण करने की जरूरत है। वे गांव बगथला में भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती की उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।

इससे पहले पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने सरकार की तरफ से गांव बगथला में अंबेडकर भवन के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 5 लाख रुपए और अंबेडकर स्वागत द्वार का निर्माण करने के लिए सरकार की तरफ से 7 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की घोषणा की है।

Advertisement

इस कार्यक्रम में ब्लॉक समिति सदस्य अंजू ने अंबेडकर भवन के लिए 100 थाली, 100 गिलास, 100 चम्मच व 5 बाल्टी भेंट की है। सुधा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को प्रदेशवासियों को कई हजार करोड़ रुपए की सौगात देने के लिए हिसार व यमुनानगर पहुंच रहे हैं। इन कार्यक्रमों का आयोजन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की देख रेख में किया जा रहा है। श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर वैद्य करतार सिंह धीमान ने भी विचार व्यक्त किये।

पीएम मोदी की रैली में कुरुक्षेत्र का होगा अहम योगदान

सुभाष सुधा ने कहा कि यमुनानगर के इतिहास के साथ नए अध्याय को जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल को पहुंच रहे हैं। इन लम्हों को ऐतिहासिक बनाने के लिए कुरुक्षेत्र के नागरिकों का भी अहम योगदान रहेगा।

अहम पहलू यह है कि प्रधानमंत्री के 14 अप्रैल का दोपहर 12 बजे गांव कैल में होने वाले विकसित भारत विकसित हरियाणा कार्यक्रम में कुरूक्षेत्र से 10 हजार से ज्यादा नागरिक व कार्यकर्ता पहुंचेंगे।

Advertisement
×