मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खरींडवा गुरुद्वारे के सामने मोड़ बना हादसों की वजह, रोजाना हो रही दुर्घटनाएं

लाडवा–शाहाबाद नेशनल हाईवे नंबर-7 पर गांव खरींडवा से पहले, बाबैन की ओर गुरुद्वारे के सामने बना मोड़ वाहन चालकों के लिए खतरा बन गया है। यह मोड़ इतना खतरनाक है कि यहां आए दिन कोई न कोई सड़क हादसा हो...
लाडवा में शाहाबाद हाईवे नंबर-7 पर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक। -निस
Advertisement

लाडवा–शाहाबाद नेशनल हाईवे नंबर-7 पर गांव खरींडवा से पहले, बाबैन की ओर गुरुद्वारे के सामने बना मोड़ वाहन चालकों के लिए खतरा बन गया है। यह मोड़ इतना खतरनाक है कि यहां आए दिन कोई न कोई सड़क हादसा हो जाता है। इस मोड़ के कारण अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। यह हाईवे पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों के वाहनों के लिए प्रमुख मार्ग है। तेज रफ्तार वाहन इस मोड़ पर आते ही अचानक ब्रेक लगाते हैं, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठते हैं। नतीजतन वाहन सड़क से नीचे खाई में जा गिरते हैं या बड़े पेड़ों से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। सर्दी के मौसम में घनी धुंध के कारण दुर्घटनाओं की संख्या और बढ़ जाती है।

बीती रात भी इसी मोड़ पर पंजाब के ड्राइवर जगदीश सिंह और अंग्रेज़ सिंह (मलोट) की गाड़ी खाई में जा गिरी। गाड़ी पेड़ों से टकराकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन दोनों चालक बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मोड़ पर जल्द स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाए जाएं, ताकि लगातार हो रहे हादसों पर अंकुश लगाया जा सके।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newslatest news
Show comments