ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अध्यापक संघ ने किया ग्रीष्मावकाश में भाषा कैंप लगाए जाने का विरोध

कहा- शिक्षा विभाग तुरंत वापिस ले ये फरमान
Advertisement
अम्बाला शहर, 30 मई (हप्र)राजकीय अध्यापक संघ-70 ने शिक्षा विभाग द्वारा ग्रीष्मावकाश में भाषा कैंप लगाने के आदेशों का विरोध किया है। साथ ही इन आदेशों को तुगलकी बताते हुए तुरंत वापस लने की मांग भी की है।

संघ के जिला प्रधान रमेश कुमार और जिला महासचिव पुष्पिंदर धारीवाल ने बताया कि हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर छुट्टियों में 2 से 8 जून तक सभी स्कूलों में भाषा कैंप लगाने के निर्देश दिए है। अभी इन दिनों जब तापमान 40 से 50 डिग्री तक जा चुका है और आगामी दिनों में ये तापमान 50 डिग्री से ऊपर जा सकता है तो कैंप लगाने के तुगलकी फरमान जारी करना समझ से परे हैं।

Advertisement

संघ नेताओं ने कहा कि वैसे भी शिक्षा विभाग को वेकेशन डिपार्टमेंट के तहत माना जाता है, इस विभाग पर नॉन वेकेशन डिपार्टमेंट के नियम लागू नहीं हो सकते। उन्होंने विभाग से इस आदेश को तुरंत वापिस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग में अभी टीजीटी से पीजीटी प्रमोशन जिसमें इतिहास, राजनीति शास्त्र, भूगोल सहित अन्य विषयों की लगभग 3500 पदों की प्रमोशन लिस्ट निदेशालय स्तर पर पेंडिंग है।

इसकी प्रकिया पिछले 2-3 महीने से निदेशालय स्तर पर जारी है और प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि जिन प्रमोशन लिस्ट को जल्द जारी करने की बात बार बार शिक्षा मंत्री और अन्य अधिकारी भी कर चुके हैं, को बिना विलंब किए जारी किया जाए।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsHindi Newslatest news