विदेश मंत्रालय के पास डिपोर्ट होने वाले भारतीयों की सूची नहीं
समालखा, 18 फरवरी( निस)
जहां एक ओर अमेरिका सरकार ने पिछले दिनों दावा किया कि डिपोर्ट किये जाने वाले भारतीयों की सूची उन्होंने भारत सरकार को सौंप दी है, लेकिन दूसरी ओर आरटीआई के जवाब में भारत सरकार ने ऐसी किसी सूची अमेरिका सरकार द्वारा उसे दिये जाने से इनकार किया है। आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने बताया कि गत 24 जनवरी को अमेरिका के उच्च अधिकारियों ने डिपोर्ट किये जाने वाले 18000 भारतीय नागरिकों की सूची भारत सरकार को सौंपने का दावा मीडिया में किया था।
इसी संदर्भ में कपूर ने गत 25 जनवरी को विदेश मंत्रालय में आरटीआई आवेदन लगा कर यह सूची मांगी थी और सरकार द्वारा इस सूची पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी थी। इसके जवाब में विदेश मंत्रालय के केंद्रीय जन सूचना अधिकारी एवं सलाहकार आयुष मोहन ने अपने 10 फरवरी के पत्र से सूचित किया कि उनके पास ऐसी कोई सूची ही नहीं है।
कपूर ने आरोप लगाया इस सूची में प्रधानमंत्री के गृह राज्य गुजरात के काफी लोग शामिल हैं, इसीलिए जानबूझ कर लिस्ट नहीं दी जा रही।