ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

विदेश मंत्रालय के पास डिपोर्ट होने वाले भारतीयों की सूची नहीं

समालखा, 18 फरवरी( निस) जहां एक ओर अमेरिका सरकार ने पिछले दिनों दावा किया कि डिपोर्ट किये जाने वाले भारतीयों की सूची उन्होंने भारत सरकार को सौंप दी है, लेकिन दूसरी ओर आरटीआई के जवाब में भारत सरकार ने ऐसी...
Advertisement

समालखा, 18 फरवरी( निस)

जहां एक ओर अमेरिका सरकार ने पिछले दिनों दावा किया कि डिपोर्ट किये जाने वाले भारतीयों की सूची उन्होंने भारत सरकार को सौंप दी है, लेकिन दूसरी ओर आरटीआई के जवाब में भारत सरकार ने ऐसी किसी सूची अमेरिका सरकार द्वारा उसे दिये जाने से इनकार किया है। आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने बताया कि गत 24 जनवरी को अमेरिका के उच्च अधिकारियों ने डिपोर्ट किये जाने वाले 18000 भारतीय नागरिकों की सूची भारत सरकार को सौंपने का दावा मीडिया में किया था।

Advertisement

इसी संदर्भ में कपूर ने गत 25 जनवरी को विदेश मंत्रालय में आरटीआई आवेदन लगा कर यह सूची मांगी थी और सरकार द्वारा इस सूची पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी थी। इसके जवाब में विदेश मंत्रालय के केंद्रीय जन सूचना अधिकारी एवं सलाहकार आयुष मोहन ने अपने 10 फरवरी के पत्र से सूचित किया कि उनके पास ऐसी कोई सूची ही नहीं है।

कपूर ने आरोप लगाया इस सूची में प्रधानमंत्री के गृह राज्य गुजरात के काफी लोग शामिल हैं, इसीलिए जानबूझ कर लिस्ट नहीं दी जा रही।

Advertisement