आरोपी सुनील से हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद, आज कोर्ट में पेश करेगी सीआईए
पानीपत,18 जून (हप्र)
हरियाणवी मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी के हत्यारोपी सुनील निवासी इसराना से पानीपत पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है। बता दें कि आरोपी सुनील 2 दिन की पुलिस रिमांड पर है और रिमांड के दौरान सीआईए-1 पुलिस उससे गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस पूछताछ में आरोपी सुनील ने कई खुलासे किए हैं। आरोपी ने पुलिस को बताया कि हत्या से पहले उसने शीतल को अपनी कार में बैठकर जबरन शराब पिलाई थी। सुनील ने बताया कि शराब पीते-पीते दोनों आपस में बातें कर थे। इसी दौरान शीतल के मोबाइल पर उसके मंगेतर विशाल का फोन आ गया। उसने कॉल देखकर शीतल को रिसीव न करने के लिए कहा था, लेकिन वह नहीं मानी और उसने विशाल से बात की। इसी को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। उसी दौरान शीतल ने फिर से विशाल को कॉल कर दिया। इससे वह भड़क गया और उसने शीतल के साथ मारपीट शुरू कर दी। हालांकि शीतल ने अपनी बहन नेहा को वीडियो कॉल कर बताया कि सुनील उसके साथ मारपीट कर रहा है, पर कुछ देर में ही कॉल कट गया। उसके बाद सुनील ने कार के डेशबोर्ड से चाकू निकाला और उस पर तब तक वार किए, जब तक उसकी जान नहीं चली गई। बता दें कि सीआईए वन पुलिस ने मंगलवार को आरोपी सुनील को कोर्ट में पेश करके 2 दिन के रिमांड पर लिया था और अब आरोपी सुनील को बृहस्पतिवार को आज दोबारा से कोर्ट में पेश किया जाएगा।
