संयुक्त निदेशक ने खेतों में जाकर जांची उत्पादन की औसत
करनाल, 17 अप्रैल (हप्र)
कृषि विभाग हरियाणा के संयुक्त निदेशक सांख्यिकी डॉ. राजीव कुमार मिश्रा ने बृहस्पतिवार को कृषि विभाग, करनाल के अधिकारियों के साथ जिले में चल रहे फसल कटाई प्रयोगों का निरीक्षण किया। उन्होंने अपनी उपस्थिति में ही गांव रायपुर रोडान (44) खंड नीलोखेड़ी, खंड करनाल के सुहाना (94) व कम्बोपुरा (2) में फसल कटाई प्रयोगों का कार्य पूर्ण करवाया। उन्होंने जिले के विभिन्न गांवों में किसानों से बातचीत कर गेहूं कटाई के कार्य से संबंधित किसी भी तरह की समस्या के बारे में जाना व कृषि कार्य से संबंधित विभिन्न सुझाव भी किसानों को दिए। उनके साथ कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सहायक सांख्यिकी अधिकारी डाॅ. सुनील कुमार व खंड कृषि अधिकारी नीलोखेड़ी डॉ. रामपाल, खंड कृषि अधिकारी करनाल डॉ. गौरव मैहला, सांख्यिकीय सहायक पंकज कुमार व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
