मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

करनाल के मतदाताओं के मन में लोकल बनाम बाहरी का मुद्दा : मराठा वीरेंद्र वर्मा

करनाल, 20 मई (हप्र) एनसीपी, इनेलो के साझा प्रत्याशी मराठा वीरेंद्र वर्मा ने शामगढ़ से शुरुआत कर सिद्पुर, बडथल, जांबा, बुढेड़ा, बीड़बड़ालवा, बोहली, कोयर, माजरा, गोहिदा, बस्तली, गुनियाना, ब्रास सांभली, सग्गा, पड़वाला, सौंकड़ा, पखाना, नडाना गांव में चुनावी सभाओं को...
करनाल में सोमवार को ग्रामीणों के बीच मराठा वीरेंद्र वर्मा। -हप्र
Advertisement

करनाल, 20 मई (हप्र)

एनसीपी, इनेलो के साझा प्रत्याशी मराठा वीरेंद्र वर्मा ने शामगढ़ से शुरुआत कर सिद्पुर, बडथल, जांबा, बुढेड़ा, बीड़बड़ालवा, बोहली, कोयर, माजरा, गोहिदा, बस्तली, गुनियाना, ब्रास सांभली, सग्गा, पड़वाला, सौंकड़ा, पखाना, नडाना गांव में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले दो दिन से देख रहा हूं कि करनाल लोकसभा मतदाताओं के मन में लोकल बनाम बाहरी का मुद्दा गहरे बैठ गया है और वे खुलकर बोलने लगे हैं। हमारी सभाओं में अचानक भीड़ भी बढ़ रही है। लोगों ने इन पैराशूट उमीदवारों की कुंडली खंगाल ली है। वे खुद ही बोलने लगे हैं कि इन खट्टर साहब व इनके भतीजे के डीएनए का हरियाणा की संस्कृति, रहन-सहन आचार-विचार से कोई मेल नहीं है। इनकी नीयत करनाल लोकसभा क्षेत्र को तहस-नहस करने की है। अब करनाल लोकसभा के मतदाता ने मनोहर लाल से हिसाब चुकता करने का दृढ़ निश्चय कर लिया है। करनाल की जनता 25 मई को ‘तुरहा बजाता आदमी’ के सामने का बटन दबाकर एनसीपी, इनेलो के साझा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताएंगे।

Advertisement

इस अवसर पर बलवान सिंह बाल्मीकि जिला अध्यक्ष एससी सैल इनेलो, कंवरपाल बुटाना प्रदेश महासचिव किसान सैल, कृष्ण कूटेल प्रदेश प्रवक्ता, सोनिका गिल जिला प्रधान महिला सैल, एडवोकेट रामकुमार कश्यप प्रदेश महासचिव एनसीपी, रिशीपाल पांचाल प्रदेश महासचिव एनसीपी, रामकुमार वर्मा, अशोक शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष एनसीपी, राजबीर हैबतपुर हल्का अध्यक्ष एनसीपी सहित अन्य मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments