मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सरकार का बिजली दरों में वृद्धि का फैसला जनविरोधी : सुल्तान जडौला

कैथल, 18 जनवरी (हप्र) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्य संसदीस सचिव सुल्तान सिंह जडौला ने भाजपा सरकार द्वारा एक बार फिर बिजली की दरों में वृद्धि करने के फैसले को जनविरोधी कदम करार देते हुए कहा कि सरकार...
Advertisement

कैथल, 18 जनवरी (हप्र)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्य संसदीस सचिव सुल्तान सिंह जडौला ने भाजपा सरकार द्वारा एक बार फिर बिजली की दरों में वृद्धि करने के फैसले को जनविरोधी कदम करार देते हुए कहा कि सरकार लगातार जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। बेरोजगारी व महंगाई चरम पर है। बेरोजगारी का आलम यह है कि 5700 युवाओं ने, जिसमें ज्यादातर हाइली क्वालीफाइड हैं, उन्होंने चपरासी की नौकरी के लिए अप्लाई किया है। इसके साथ महिलाओं को मिलने वाले 2100 रुपए, 500 रुपए के सस्ते सिलेंडर और युवाओं की 2 लाख पक्की नौकरियों पर भी सरकार चुप्पी साधे बैठी है। नई अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता सुल्तान जडौला ने कहा कि भाजपा ने अपने पूरे कार्यकाल में कोई नया पावर प्लांट लगाना तो दूर, एक यूनिट भी बिजली उत्पादन नहीं किया। बावजूद इसके वो लगातार बिजली दरों में बढ़ोत्तरी कर रही है। जबकि प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शासनकाल के दौरान 4 पावर प्लांट और एक न्यूक्लियर पावर प्लांट स्थापित हुए।

Advertisement

Advertisement
Show comments