Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सरकार डॉ. अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलकर समाज के हर व्यक्ति का कर रही उत्थान : नायब

मुख्यमंत्री ने रविदास मंदिर एवं धर्मशाला में अंबेडकर भवन का किया उद्घाटन, लोगों की सुनीं शिकायतें
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कुरुक्षेत्र में रविदास मंदिर एवं धर्मशाला में अंबेडकर भवन का उद्घाटन करते मुख्यमंत्री नायब सैनी।  -हप्र
Advertisement

विनोद जिन्दल/हप्र

कुरुक्षेत्र, 25 अप्रैल

Advertisement

केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों को अपनाकर समाज के हर व्यक्ति का उत्थान कर रही है। गरीब लोगों को सशक्त बनाने, पिछड़े लोगों को खुशहाल बनाने व हर नागरिक को न्याय दिलवाने के लिए सरकार ने योजनाओं को अमलीजामा पहनाया है। ये उद्गार मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में रविदास मंदिर एवं धर्मशाला में आयोजित डॉ. अंबेडकर सम्मान समारोह एवं संगोष्ठी कार्यक्रम में कहे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने रविदास मंदिर एवं धर्मशाला में अंबेडकर भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने संत शिरोमणि गुरु रविदास के मंदिर में प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए पूजा की। मुख्यमंत्री ने संस्था को 21 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. अंबेडकर के विशेष प्रयासों से बने संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर वर्ष 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेशानुसार संविधान गौरव वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।

पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने डाॅ. अंबेडकर के जीवन और संघर्ष पर प्रकाश डाला। संत गुरु रविदास मंदिर एवं धर्मशाला सभा के प्रधान श्याम लाल ने मेहमानों का स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधान श्याम लाल ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंच का संचालन भाजपा नेता सुभाष कलसाना व राम मेहर शास्त्री ने किया। मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष तजिन्द्र सिंह गोल्डी, जिला परिषद की अध्यक्षा कंवलजीत कौर, नगर परिषद थानेसर की अध्यक्षा माफी ढांडा, राम लाल आर्य, रविन्द्र सांगवान, पूर्व जिला अध्यक्ष सुशील राणा, मलकीत ढांडा, रामकुमार रम्बा व डाॅ. ऋषिपाल मथाना मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने बाबा साहेब को याद रखने के लिए 5 स्थानाें को तीर्थों के रूप में विकसित किया

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बाबा साहेब के आदर्शों को अपनाते हुए हर व्यक्ति को छत उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना को लागू किया। इस योजना के तहत हरियाणा में एक साथ 36 हजार खातों में 151 करोड़ रुपए जमा करवाए, महिलाओं को मान सम्मान देने के लिए हर घर में शौचालय बनवाया, बाबा साहेब के जीवन को हमेशा याद रखने के लिए 5 स्थानों को तीर्थों के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बाबा साहेब की नीतियों पर चलते हुए योग्य एवं होनहार युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची के 1 लाख सरकारी नौकरियां देने का काम किया। अभी हाल में ही 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी खुद यमुनानगर और हिसार में पहुंचे और प्रदेशवासियों को एयरपोर्ट और 800 मेगावाट थर्मल प्लांट की सौगात दी।

Advertisement
×