मनरेगा के जरिये लोगों को रोजगार देने के लिए सरकार प्रयासरत : हरपाल सिंह
पिहोवा, 24 मई (निस) शुगरफेड के पूर्व चेयरमैन एवं हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के पंजाबी विभाग के निदेशक हरपाल सिंह ने जन समस्याओं को सुनते हुए कहा कि मनरेगा के जरिए लोगों को रोजगार देने के लिए सरकार लगातार...
Advertisement
पिहोवा, 24 मई (निस)
शुगरफेड के पूर्व चेयरमैन एवं हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के पंजाबी विभाग के निदेशक हरपाल सिंह ने जन समस्याओं को सुनते हुए कहा कि मनरेगा के जरिए लोगों को रोजगार देने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। 100 दिन के रोजगार की गारंटी के साथ इस योजना को पारदर्शी एवं प्रभावी बनाने की दिशा में भी काम किया जा रहा है। वहीं, योजना के तहत काम करने वाले लोगों की समस्याओं को जल्द दूर किया जाएगा। मनरेगा मजदूरों ने हरपाल सिंह को बताया कि कुरुक्षेत्र में उन्हें काम नहीं मिल रहा, जबकि दूसरे जिलों में योजना के तहत मजदूर काम कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से बात करके मजदूरों की समस्या हल करने को कहा। हरपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 2047 तक विकसित भारत बनाने के लक्ष्य को लेकर चल रहे हैं।
Advertisement
Advertisement