मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गाड़ी चालक ने पेट्रोल भरवाकर भगाई गाड़ी, कार सहित किया काबू

शाहाबाद मारकंडा (निस) : बुधवार अलसुबह शाहाबाद जीटी रोड पर स्थित वधवा फिलिंग स्टेशन से एक व्यक्ति कार में पैट्रोल भरवाकर, नोजल छीनकर फरार हो गया। सेल्जमैन ने तुरंत 112 नंबर पर सूचित किया और जानकारी लेकर कार का पीछा...
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा (निस) :

बुधवार अलसुबह शाहाबाद जीटी रोड पर स्थित वधवा फिलिंग स्टेशन से एक व्यक्ति कार में पैट्रोल भरवाकर, नोजल छीनकर फरार हो गया। सेल्जमैन ने तुरंत 112 नंबर पर सूचित किया और जानकारी लेकर कार का पीछा किया तो उसे मदनपुर फाटक के पास काबू कर लिया गया। पुलिस युवक व कार को थाने में ले आई। पेट्रोल पंप के सेल्जमैन शेर सिंह ने बताया कि आज सुबह एक गाड़ी उनके पेट्रोल पंप पर आकर लगी और युवक ने कहा कि 2 हजार रुपये का पेट्रोल डाल दो। जब युवक ने 1900 रुपये का पेट्रोल डाल दिया तो युवक उसे बातों में उलझाने लगा और कहा कि पेटीएम द्वारा कार्ड द्वारा पेमेंट करनी है, जिस पर सेल्जमैन मशीन लेने के लिए कार्यालय चला गया। जब वह मशीन लेकर लौटा तो कार चालक ने नोजल छीनकर कार को भगा लिया। हालांकि सेल्जमैन ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन युवक भागने में सफल रहा। सेल्जमैन नेे तुरंत डायल 112 को सूचित किया और कार चालक का पीछा करते हुए काबू कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

Advertisement
Show comments