ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से मिला तालमेल कमेटी का प्रतिनिधि मंडल

कैथल, 11 जून (हप्र) हरियाणा शिक्षा विभाग कर्मचारी तालमेल कमेटी संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के 12 सदस्यीय डेलीगेशन की शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ शिक्षा सदन पंचकूला में लगभग 2 घंटे तक 15 सूत्रीय मांगपत्र पर...
कैथल से तालमेल कमेटी का प्रतिनिधि मंडल अधिकारियों से चर्चा करते हुए। - हप्र
Advertisement

कैथल, 11 जून (हप्र)

हरियाणा शिक्षा विभाग कर्मचारी तालमेल कमेटी संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के 12 सदस्यीय डेलीगेशन की शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ शिक्षा सदन पंचकूला में लगभग 2 घंटे तक 15 सूत्रीय मांगपत्र पर वार्ता चली। मीटिंग में निदेशक सेकेंडरी, निदेशक मौलिक व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

शिक्षा विभाग तालमेल कमेटी का नेतृत्व कन्वीनर प्रभु सिंह ने किया। रामपाल शर्मा, हितेन्द्र सिहाग, कपिल सिरोही ने सांझे मांग पत्र को प्रस्तुत कर कर्मियों का पक्ष रखा। मांग पत्र में शामिल विभागीय मांगों का एक माह में समाधान करने का आश्वासन और कुछ बिन्दुओं पर सरकार की सहमति के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। नई राष्ट्रीय शिक्षा निति, चिराग योजना, स्कूल मर्जर, पोस्ट कैप्ट व समाप्त आदि पर आधिकारियों ने चुप्पी साधी रखी है। पार्टटाइम कर्मियों को 12 माह का वेतन, समान काम समान वेतन, वर्कलोड अनुसार नये पद स्वीकृत करने, गैर शैक्षणिक कार्यों पर रोक, लम्बित मामलों का शीघ्र निपटान करने आदि पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रधान सचिव द्वारा एक माह मे समाधान करने का आश्वासन दिया है।

तालमेल कमेटी ने निर्णय लिया है कि सांझी मांगों को लेकर आगामी 9 जुलाई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भाग लेंगे। मौके पर संदीप सांगवान, संजीव सिंगला, सिंगला, मुकेश खरब, दलेल राणा, शिव कुमार, सतबीर स्वामी, संदीप सांगवान, बलजीत खरब व मनोज भालोठिया भी मौजूद रहे।

Advertisement