संविधान निर्माता ने पाखंडवाद का किया था विरोध
समालखा,14 अप्रैल (निस)
संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की 135वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। जीटी रोड स्थित गुुरु रविदास समाज कल्याण सभा ने बाबा साहब की जयंती के साथ गुरु रविदास पब्लिक स्कूल का स्थापना दिवस भी मनाया। समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेंद्र नरवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के बताये रास्ते पर चले। पाखंडवाद से दूर रहे ओर अपने बच्चों को शिक्षित जरूर करे, क्योंकि शिक्षा से समाज की उन्नति संभव है। पूर्व तहसीलदार सूरजभान भौरिया ने भी बच्चों को शिक्षित करने पर जोर दिया। वही कांग्रेस नेता धर्मपाल ठेकेदार ने केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार पर आरक्षण को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा साहब की प्रतिमा तो चीन मे स्थापित की जा रही है। उन्होंने कहा कि सिर्फ बाबा साहब की जयंती मनाने से समाज का भला नही होगा अगर सरकार दलित समाज का भला करना चाहती है तो सरकारी नौकरियां का बैकलॉग भरे और ठेकेदारी प्रथा को बंद करे। इससे पहले गुरू रविदास पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सेवानिवृत्त प्रिसिंपल साहब सिंह रंगा ने बच्चों का हौसला अफजाई किया, मंच पर समाजसेवियों से स्कूल की दिल खोलकर मदद करने को प्रेरित किया। समारोह में मेधावी बच्चों के साथ सुरेंद्र नरवाल,सूरजभान भौरिया व राजबीर पूनिया को बाबा साहब की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। स्कूल प्रिसिंपल सरिता ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। वही सभा के प्रधान राजेंद्र ने स्कूल की मदद करने की गुहार लगाई। इस मौके पर धर्म पाल ठेकेदार,पूर्व पार्षद राजेश दहिया,पूर्व प्रधान सतपाल दहिया,राम कुमार राठी,राजबीर सरोहा व कृष्ण कुमार आदि उपस्थित रहे।