मानसून से पहले जलभराव रोकने के लिए नगर परिषद ने कमर कसी
कॉलोनियों में नालियों, नालों का सफाई अभियान तेज
कुरुक्षेत्र, 22 मई (हप्र)
शहर में जलभराव न हो इसके लिए नाले साफ करने का टेंडर जारी करने की प्रकिया शुरू की है, इसके अलावा नगर परिषद के सफाई कर्मचारी शहर की कालोनियों में छोटी-बड़ी नालियों की सफाई कर रहे हैं। इसके लिए बकायदा एक वाटसअप ग्रुप भी बनाया हुआ है जिसमें प्रतिदिन की नालों व नालियों की सफाई से संबंधित रिपोर्ट ली जाती है और अधिकारी भी प्रतिदिन फिल्ड में रहकर सफाई कार्यों का जायजा लेते हैं। जिला नगर आयुक्त सतेन्द्र सिवाच ने थानेसर शहर के नालों व नालियों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि मानसून सीजन के दौरान शहर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए उन्होंने पीपली-लाडवा रोड, पीपली से अंबाला रोड, झांसा रोड, अमन पैलेस के पास स्थित नालों पर स्वयं जाकर सफाई का निरीक्षण किया और प्रतिदिन जो नाले नप की तरफ से साफ करवाए जा रहे हैं उनकी रिपोर्ट भी तलब की है। उन्होंने कहा कि बरसाती सीजन से पहले अधिकारी अपनी तैयारियां पूरी रखें। यदि कहीं कोई कमी है तो उसे समय रहते पूरा कर लें। यदि किसी भी अधिकारी की किसी स्तर पर लापरवाही मिली तो उस पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नालों से जो गाद निकाली जा रही है उसे भी साथ की साथ उठवाना सुनिश्चित करें, क्योंकि यदि गाद निकालने के बाद उसे उठाया नहीं गया तो वह कुछ समय के बाद वापिस नाले में ही चली जाती है और सफाई करने का कोई फायदा नहीं होता। उन्होंने कहा कि कई जगहों से नालों से गाद व खुम्बी को निकाला जा चुका है। वहीं कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बरसाती मौसम से पहले सभी नालों को साफ करने का कार्य जारी है। इस मौक पर सचिव अशोक कुमार, सफाई निरीक्षक प्रदीप कुमार, आईईसी एक्सपर्ट वीरेंद्र कुमार भारद्वाज, सीनेटेशन ब्रांच से अनूप सिंह, राजेश कुमार व सफाई दरोगा बनारसी की टीम मौजूद थी।

