झाड़ियों से मिला आवारा कुत्तों का नोचा युवक का शव
नरवाना (निस) नरवाना रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्टेशन पुलिस चौकी इंचार्ज चरण सिंह के अनुसार मंगलवार की देर रात को सूचना मिली कि स्टेशन के निकट झाड़ियों...
Advertisement
नरवाना (निस)
नरवाना रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्टेशन पुलिस चौकी इंचार्ज चरण सिंह के अनुसार मंगलवार की देर रात को सूचना मिली कि स्टेशन के निकट झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि शव को आवारा कुत्तों ने काफी नोच दिया है। मृतक के शरीर पर हरे रंग की जैकेट, लाल कमीज और स्लेटी रंग का लोअर पहना हुआ था। उन्होंने बताया कि मृतक युवक के दाएं हाथ पर डमरू और त्रिशूल का टैटू बना हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए नरवाना के सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और मृतक की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है।
Advertisement
Advertisement
