संशोधित वक्फ बोर्ड विधेयक लाखों लोगों के हितों की रक्षा करेगा : कबीरपंथी
नीलोखेड़ी, 3 अप्रैल (निस)
विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने कहा है कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने 11 वर्षों के कार्यकाल में एक के बाद एक एेतिहासिक फैसले लेकर जहां अपनी दूरदर्शिता की सशक्त मिसाल दी है, वहीं भारत का नाम विश्व पटल पर सम्मानित औैर अग्रणीय स्थान पर स्थापित करके देशवासियों का मान भी बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने वक्फ बोर्ड विधेयक लाकर लाखों लोगों के हितों की रक्षा की है। वक्फ बोर्ड में संशोधन से किसी भी समुदाय को डरने की जरूरत नहीं है। बल्कि यह सभी समुदायों के हितों की रक्षा करने में मील पत्थर साबित होगा। वह आज अपने आवास पर पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे।
उन्होंने बताया कि वक्फ बोर्ड में संशोधन करना समय की मांग बन गई थी। मुसलमान वक्फ अधिनियम, 1923 को निरस्त करना इसलिए भी जरूरी था क्योंकि आधुनिक भारत में यह कानून वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन के लिए पुराना और अपर्याप्त हो गया था। संशोधन का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के विनियमन और प्रबंधन में आने वाली समस्याओं और चुनौतियों का समाधान करना है। इसका संशोधन पिछले अधिनियम की कमियों को दूर करना है।