हाईवे पर रास्ते की मांग कर रहे किसानों से प्रशासन ने मांगा चार दिन का समय
भाकियू नेता बोले- एक सप्ताह का समय दिया है, उसके बाद हम स्वयं रास्ता खोलेंगे
गांव पोटली में करीब 2 महीने से नेशनल हाईवे पर रास्ते की मांग कर रहे किसानों से जिला प्रशासन ने 4 दिन का समय मांगा है। किसान नेताओ का कहना है कि हम एक सप्ताह का समय देते हैं, उसके बाद हम स्वयं रास्ता खोलेंगे। डीसी पार्थ गुप्ता ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों, रादौर के एसडीएम नरेन्द्र कुमार के साथ गांव पोटली में जाकर अम्बाला-शामली हाईवे के अंडर पास को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों से बातचीत की।
डीसी ने गांव पोटली के दोनों रास्तों का मुआयना किया और एसडीएम व एनएचएआई के अधिकारियों को संबंधित मुद्दे पर यथाशीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने किसानों से भी सहयोग की अपील की। इस दौरान डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, बीडीपीओ सिमरन, तहसीलदार अशोक कुमार, एनएचएआई के उप प्रबंधक विशाल केसरवानी, एसडीओ विक्रम सिंह के साथ-साथ किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान, जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष अशोक डांगी, सुभाष, अरविंद काम्बोज, साहिल सेतिया, यादविंदर काम्बोज, दीप राणा, रविन्द्र पाल, रमेश ढिल्लो, निरंजन सिंह, धर्मबीर काम्बोज व महेन्द्र सहित मौजूद रहे।
वहीं, किसान नेता रतन मान ने कहा कि डीसी ने किसानों को भरोसा दिया है कि तीन-चार दिन में आपसी तौर पर बैठकर इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा। डीसी की बात को मानकर किसानों ने चार दिन की बजाय एक सप्ताह का समय दिया है। उन्हाेंने कहा कि अगर एक सप्ताह में किसानों को रास्ता नहीं दिया गया तो भाकियू के कार्यकर्ता और किसान एकजुट होकर अपने रास्ते को कायम करने का काम करेंगे।

