ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बाइकों की टक्कर में किशोर की मौत

पानीपत, 9 मार्च (हप्र) पानीपत में शनिवार रात को सड़क हादसे में 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। वह बिजली का काम सीख रहा था और घर लौटते समय उसकी बाइक को पीछे से एक दूसरी बाइक ने टक्कर...
Advertisement

पानीपत, 9 मार्च (हप्र)

पानीपत में शनिवार रात को सड़क हादसे में 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। वह बिजली का काम सीख रहा था और घर लौटते समय उसकी बाइक को पीछे से एक दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी थी।

Advertisement

नौल्था निवासी आदित्य अपने साथी के साथ बाइक पर शनिवार रात को घर लौट रहा था। जब वे महराना के पास पहुंचे तो उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। सड़क पर गिरने से आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे सीएचसी नौल्था अस्पताल पहुंचाया। परिजनों का आरोप है कि वहां मौके पर खड़ी एम्बुलेंस के ड्राइवर ने घायल किशोर को एनसी मेडिकल कॉलेज ले जाने से मना कर दिया। मजबूरन घायल आदित्य को ऑटो रिक्शा से एनसी मेडिकल कॉलेज ले गये। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता राजेश कुमार का कहना है कि अगर समय पर एंबुलेंस मिल जाती तो उनके बेटे की जान बच सकती थी।

Advertisement