ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मासूम से मारपीट का आरोपी शिक्षक जेल भेजा

रतिया, 31 मई (निस) रतिया पुलिस ने मासूम बच्ची से मारपीट के एक मामले में आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी की पहचान अशोक कुमार, निवासी चरखी दादरी (वर्तमान में कैलाश कॉलोनी, फतेहाबाद) के...
Advertisement

रतिया, 31 मई (निस)

रतिया पुलिस ने मासूम बच्ची से मारपीट के एक मामले में आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी की पहचान अशोक कुमार, निवासी चरखी दादरी (वर्तमान में कैलाश कॉलोनी, फतेहाबाद) के रूप में हुई है।

Advertisement

थाना शहर प्रभारी, उप-निरीक्षक रणजीत ने बताया कि 27 मई, 2025 को एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी आठ वर्षीय पुत्री, जो तीसरी कक्षा की छात्रा है, 26 मई की सुबह 7 बजे स्कूल गई थी। लगभग 11 बजे बच्ची की एक रिश्तेदार ने घर आकर सूचित किया कि स्कूल में उसकी बेटी के साथ शिक्षक ने गंभीर रूप से मारपीट की है। वह तुरंत अपनी पत्नी के साथ स्कूल पहुंचा, जहां देखा कि उसकी बेटी कक्षा में रो रही थी और स्कूल की छुट्टी हो रही थी। वे तुरंत बच्ची को घर ले आए, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर उसे निजी वाहन से रतिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान बच्ची ने बताया कि शिक्षक अशोक कुमार ने उसे थप्पड़ और डंडे से पीटा। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेज दिया गया है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।

Advertisement