‘कांग्रेस राज में विधायक व मंत्री रहे नेताओं का आपराधिक रिकॉर्ड निकलवाएं सुरजेवाला’
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा लगाए आरोपों पर भाजपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सुरजेवाला अपना समय भूल गए हैं और उन्हें अपने समय के विधायकों और मंत्रियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच करनी चाहिए।
गोयल ने कहा कि आज अपराधियों के लिए हरियाणा में कोई जगह नहीं ह। सुरजेवाला की तकलीफ कुछ और है। कांग्रेस राज में किस प्रकार से अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था और इनके समय में मंत्री व विधायक रहे नेताओं का आपराधिक रिकॉर्ड सुरजेवाला को सबसे पहले जान लेना चाहिए। गौरतलब है कि रणदीप सुरजेवाला ने अपने एक बयान में कहा था कि हरियाणा में बंदूकें शासन कर रही हैं। बृहस्पतिवार को पूर्व मंत्री असीम गोयल अपने निवास स्थान पर आमजन की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने समस्याओं के समाधान के लिये मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिए। दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर सवाल खड़े कर रहे दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर पूर्व मंत्री असीम गोयल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक्सिडेंटल पॉलिटिशियन हैं। राजनेता तो असूलों से बना जाता है, लेकिन केजरीवाल के न तो असूल हैं और न ही इनका कोई स्टैंड। कभी कांग्रेस को कोसने वाले केजरीवाल ने कांग्रेस से हाथ मिलाने में एक पल भी नहीं लगाया था। असीम ने कहा कि अब पंजाब भी केजरीवाल के हाथ से खिसकता जा रहा है।