ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में सुरजेवाला ने किया प्रदर्शन

नवग्रह चौक तक पैदल मार्च निकाल मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
कैथल शहर में रविवार को बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में प्रदर्शन करते रणदीप सुरजेवाला व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता। -हप्र
Advertisement

ललित शर्मा/हप्र

कैथल, 6 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी को लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला व कैथल से कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला व सुदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर शहर की सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन किया। इससे पूर्व उन्होंने जवाहर पार्क में धरना व रोष प्रदर्शन किया। जवाहर पार्क में जनसभा को संबोधित करने के बाद नवग्रह चौक तक पैदल मार्च निकाला और तहसीलदार रविन्द्र हुड्डा के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। रणदीप सुरजेवाला व आदित्य सुरजेवाला ने भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री नायब सैनी पर जोरदार हमला बोला।

सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने कमरतोड़ बिजली दर बढ़ोतरी कर हरियाणवियों की जेब पर 5000 करोड़ सालाना वसूली का डाका डाला है। लगता है कि नायब सरकार जनता की जेब से पैसा गायब करने की एक्सपर्ट बन गई है। पहले तो 16 जनवरी 2025 से फ्यूल सरचार्ज के नाम पर 47 पैसा प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी कर डाली और अब 1 अप्रैल 2025 से अनाप-शनाप बिजली दरें बढ़ा दी गईं। प्रदर्शन में बृजेंद्र सुरजेवाला, सुदीप सुरजेवाला, भूपेन्द्र लाठर, नाहर सिंह संधू, श्वेता ढुल, सतबीर दबलैन, नरेश ढांडे, सुरेश रोड़, रोशन पाड़ला, पीएल भारद्वाज, रामनिवास मित्तल, बिट्टू पूर्व पार्षद, पार्षद सुशीला शर्मा, महेश गोगिया, नाथी राम प्रजापति, रामचंद्र गुर्जर ढांड, सुरजीत व राजेंद्र शर्मा मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi News